जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में 1856 मेगावॉट की सावलकोट पनबिजली परियोजना को लेकर बड़ी खबर है. मोदी सरकार ने इस परियोजना को शुरू करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह हाइड्रो प्रोजेक्ट चिनाब नदी पर बनेगा। यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे पहले सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी थी और अब टेंडर जारी किया गया है. सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट 1960 के दशक से लंबित था.