कश्मीर की प्रसिद्ध वुलर झील में दशकों बाद कमल ककड़ी यानी नदरू की पैदावार फिर से शुरू हो गई है, जिससे स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. वुलर संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (WUCMA) द्वारा झील की सफाई और गाद निकालने के प्रयासों के बाद यह संभव हुआ है. वुलर झील में कमल ककड़ी का उत्पादन कई दशकों से लगभग बंद हो गया था.