जम्मू कश्मीर के रियासी जिले के महौर इलाके में मूसलाधार बारिश के बाद भूस्खलन हुआ. पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा एक मकान पर गिर गया, जिससे सात लोगों की मृत्यु हो गई. मृतकों में पांच बच्चे और दो वयस्क शामिल हैं. घटना रात को हुई और सुबह लोगों को इसकी जानकारी मिली. मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और मलबे से अब तक सात शव बरामद किए गए हैं.