कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रविवार को जमकर बर्फबारी हुई है. गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमार्ग के साथ-साथ मुगल रोड पर भी बर्फबारी हुई है. कई जगहों पर 3 से 5 इंच तक बर्फ जमा हो चुकी है. जिसके कारण मुगल रोड जो कश्मीर को पूंछ को राजौरी से मिलाता है वो यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. कश्मीर में बर्फबारी से पर्यटकों की बिन मांगी मुराद पूरी हो गई है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बर्फबारी से आने वाले दिनों में न सिर्फ कश्मीर में ब्लकि उत्तरी राज्यों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.