आतंकवाद के नए संकट से जूझ रहे कश्मीर घाटी की ये ताजा तस्वीर है. बांदीपोरा और अनंतनाग में दो अलग-अलग सर्च ऑपरेशन में सुरक्षा बल के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिय़ा. बांदीपोरा में मारे में आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है. डार लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ के जुड़ा हुआ था. शाहगुंड बांदीपोरा में एक नागरिक की हत्या के मामले में इम्तियाज अहमद डार की तलाश थी. इस मामले में आतंकियों के चार साथियों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है. दरअसल, घाटी में पिछले कुछ दिनों में आतंक की जो नई हवा चली है, उसके पीछे सीमा पार की बहुत बड़ी साजिश काम कर रही है. सूत्रों के हवाले से आजतक को सीमा पार की बड़ी साजिश की जानकारी मिली है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Disturbed by the peace in the valley, Pakistan is conspiring against India. Sources said using 'hybrid terrorists' who beat surveillance with one-off attacks, helps Pakistan-based masterminds maintain deniability and project attacks in Jammu and Kashmir as indigenous. Watch the video for more information.