गृहमंत्री अमित शाह के जम्मू दौरे के दिन डीजी जेल की हत्या से हड़कंप है. हत्या के पीछे घर के नौकर के हाथ बताया जा रहा है. पुलिस ने फरार नौकर को मुख्य आरोपी बताया है. जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने थोड़ी देर पहले मौका-ए-वारदात का दौरा किया. उन्होंने बताया कि नौकर ने ही दरवाजा बंद कर डीजी जेल की हत्या की. देखें.
On the day of Home Minister Amit Shah's visit to Jammu, there is a stir in the murder of DG Jail. The house servant is said to be the main culprit for the murder. Watch