देश के बाकी हिस्सों की तरह ही जम्मू और कश्मीर में भी कोरोना मामलों की तादाद बेहद तेजी से बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,381 नए केस सामने आए हैं. यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. बीते 24 घंटे में 21 लोगों की जान भी गई है. प्रशासन ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई पाबंदियां लगाई हैं. राज्य में पर्यटन की जगहों पर भी बंद कर दिया गया है. स्कूल और दुकानों पर भी प्रतिबंध लगाए गए हैं. देखें रिपोर्ट.