जम्मू कश्मीर में आतंकियों के विरुद्ध अभियान जारी है, जहाँ तीन दिन के भीतर छह आतंकियों को मार गिराया गया. कहा गया है कि 'जो टेरर इकोसिस्टम है या कोई भी टेर्रोरिस्ट अक्टिविटी है, उसका खात्मा करने के लिए हम सदैव तट पर एवं हमेशा कटिबद्ध रहेंगे.' भारत भी इजराइल की तरह ड्रोन से आतंकियों को खोजकर मार रहा है, जिसका एक उदाहरण जम्मू कश्मीर के त्राल में देखने को मिला. देखें...