पाकिस्तान लाइन ऑफ कंट्रोल पर जम्मू और कश्मीर में सिविलियंस के घरों पर सीधे शेलिंग कर रहा है, जिसे स्थानीय निवासियों ने 1971 और 1991 के युद्धों से भी भयानक बताया. लोगों मे 'इस तरह का और मैग्निट्यूड का जो अटैक है शेलिंग है वो आज तक हमने पहली बार देखी'. देखें रिपोर्ट.