22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर असर पड़ा है; पहले 2 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन अब 85,000 लोगों ने ही यात्रा के लिए पुष्टि की है. सरकार ने यात्रा के लिए पुख्ता सुरक्षा इंतजाम किए हैं, जिसमें सीसीटीवी, एआई और फेशियल रिकग्निशन जैसी तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस साल यात्रा सिर्फ 38 दिन की होगी.