शनिवार से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर में हैं. अपने तीन दिवसीय दौरे के लिए अमित शाह कल सबसे पहले श्रीनगर पहुंचे. गृहमंत्री पद की शपथ लेने और आर्टिकल 370 हटने के बाद अमित शाह पहली बार जम्मू-कश्मीर आये हैं. पिछले कुछ दिनों से घाटी में आतंकी हमले बढ़ गए हैं और गैर-कश्मीरी लोगों को टारगेट करके मारा जा रहा है. घाटी में सुरक्षा की समीक्षा करने शाह यहां हैं. आज जम्मू में अमित शाह एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. इसके लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सुरक्षा के इंतजाम भी सख्त किये हैं गए. देखें इस बारे में स्थानीय नागरिक ने क्या कहा.