उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों पर भारी बर्फबारी की आशंका है. हालांकि इस बार बर्फबारी बहुत देरी से आई है, लेकिन ऊंची चोटियां अब बर्फ की सफेद चादर से ढकने लगी हैं. अक्टूबर में कई स्थानों पर पहली बार बर्फबारी हुई थी. इधर कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी हुई है. द्रास से लेकर गुलमर्ग, सोनमर्ग तक बर्फ की चादर बिछी है.