शनिवार सुबह जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. गुलमर्ग बारामुला जिले में स्थित है. बर्फबारी की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. तो सड़कों, झील और घरों पर बर्फ की चादर ओढ़ लिया है. बर्फबारी की वजह से पर्यटकों के बीच रोमांच बढ़ गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आंदेशा जताया है कि आने वाले दो-तीन दिनों में भारी बर्फबारी हो सकती है. तो घाटी में कहीं-कहीं एक फुट से ज्यादा बर्फ जम गई है. देखें वीडियो.