पहलगाम में आतंकी हमले के बाद नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाकिस्तान पिछले एक हफ्ते से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है, जिसे आतंकवादियों को घुसपैठ कराने की चाल माना जा रहा है. खुफिया एजेंसियों के अनुसार, नियंत्रण रेखा के पार विभिन्न सेक्टरों में 45 आतंकी लॉन्च पैड सक्रिय हैं जहां से प्रशिक्षित आतंकियों को जम्मू कश्मीर में दाखिल कराने की कोशिश हो सकती है.