scorecardresearch
 
Advertisement

Ladakh की चादर ट्रैकिंग क्यों है देश-दुनिया में मशहूर, जान‍िए

Ladakh की चादर ट्रैकिंग क्यों है देश-दुनिया में मशहूर, जान‍िए

लद्दाख के जंस्कार क्षेत्र की चादर ट्रैकिंग काफी मशहूर है. दरअसल लद्दाख जंस्कार नाम की नदी है. गर्मियों में इस नदी में पानी का तेज बहाव होता है तो सर्दियों में यह जम जाती है. इस दौरान लोग इसपर ट्रैकिंग भी करते दिखाई देते हैं. ठंड में बर्फ की चादर जैसे दिखने वाली इस नदी पर होने वाली ट्रैकिंग को इसी वजह से चादर ट्रैकिंग का नाम दिया गया है. देखें यह रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement