जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बडगाम उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं, जहां मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की एक साल की सरकार की पहली बड़ी परीक्षा हो रही है. यह चुनाव नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बीच एक प्रतिष्ठा की लड़ाई बन गया है, लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस के अपने ही सांसद आगा सैयद रुहुल्लाह मेहदी की नाराजगी ने मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया है. एक स्थानीय नागरिक ने सरकार के प्रदर्शन पर सवाल उठाते हुए कहा, 'उन्होंने बोला 200 यूनिट फ्री देंगे, कहाँ है? उन्होंने बोला 12 सिलेंडर फ्री देंगे, कहाँ है?'.