जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटें जीतीं, लेकिन चौथी सीट पर बीजेपी के सत शर्मा की अप्रत्याशित जीत ने सबको चौंका दिया है. इस जीत का जश्न मना रहे बीजेपी के एक कार्यकर्ता ने कहा, 'इंडी गठबंधन टूट के बिखर के चूर-चूर हो गया है'. यह नतीजा साफ तौर पर क्रॉस-वोटिंग की ओर इशारा करता है, क्योंकि बीजेपी के पास जीत के लिए ज़रूरी आंकड़े नहीं थे.