जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सेना के जवानों ने अपने काम से इंसानियत की मिसाल कायम की है. जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते सड़कों पर कई फुट तक बर्फ जम गई थी. जिससे एम्बुलेंस का घर तक पहुंचना असंभव हो गया था. लेकिन भारतीय सेना के जवानों ने बर्फ में पैदल चलकर पालकी से एक गर्भवती महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया. वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे जवान कड़ाके की ठंड में महिला को पालकी पर उठाते हुए नजर आ रहे हैं. बर्फ में पैदल ही एंबुलेंस की तरफ बढ़ रहे युवक का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में पिछले कुछ दिनों से भारी बर्फबारी हो रही है. देखें ये वीडियो.