गुरुवार से इस साल की अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा के पहले दिन लगभग 20,000 श्रद्धालु अमरनाथ गुफा पहुंचे और उन्होंने दर्शन किए. इस यात्रा के संबंध में एक महत्वपूर्ण विषय सामने आया है. गर्मी के कारण शिवलिंग का आकार घटता जा रहा है. इस स्थिति से श्रद्धालुओं की रुचि में कमी आने की आशंका जताई जा रही है.