जम्मू के बेस कैंप से अमरनाथ यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. एल जी मनोज सिन्हा ने अमरनाथ यात्रियों को रवाना किया. यह यात्रा ऐसे समय में शुरू हो रही है जब पहलगाम आतंकी हमले की यादें अभी भी लोगों के जेहन में हैं. शिव भक्तों के हाथों में तिरंगा और ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर देखे गए, जो शिव भक्ति और राष्ट्र भक्ति का प्रतीक हैं.