देशभर में भारी बारिश, बाढ़ और बादल फटने की घटनाओं से जनजीवन प्रभावित है. जम्मू में 115 साल का बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है, जबकि पंजाब में नदियां उफान पर हैं और हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही हैं. वैष्णो देवी में बादल फटने के बाद हुए भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जिसके बाद यात्रा रोक दी गई है. जम्मू-कश्मीर में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं और उत्तर रेलवे ने 43 ट्रेनें रद्द की हैं.