scorecardresearch
 

सेना ने नियंत्रण रेखा पार करने वाले युवक को वापस भेजा

जम्मू-कश्मीर में सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक युवक का प्रयास विफल कर दिया.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में मंगलवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक युवक का प्रयास विफल कर दिया.

रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि जिले के डिल्ली इलाके में मोहम्मद रशीद नियंत्रण रेखा पार कर इस तरफ आ गया था, उसे सेना के जवानों वापस खदेड़ दिया. समझा जाता है कि वह कश्मीरी युवक था, जो राज्य सरकार की आतंकवादी पुनर्वास नीति के तहत जम्मू कश्मीर लौटना चाहता था.

इसी जिले में 23 जुलाई, 2012 को लश्कर ए तैयबा एवं हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रति निष्ठा रखने वाले तीन आतंकवादियों समेत छह व्यक्तियों को नियंत्रण रेखा के इस पार आ जाने के बाद सैनिकों ने खदेड़ दिया था.

Advertisement
Advertisement