जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती को आज कॉलेज के दिनों के गोलगप्पे, कुलचे और कचालू याद आ गए. महबूबा जब जम्मू के परेड कॉलेज में पढ़ती थीं तब वह दूसरी लड़कियों के साथ ये चीज़े खूब चाव से खाती थीं.
दरअसल पीडीपी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती शनिवार को जब रेड क्रॉस मेले का उद्घाटन कर रही थीं, तब कॉलेज की लड़कियों को गोलगप्पे, कुलचे और कचालू खाते देख इमोशनल हो गईं. फिर उन्होंने भी वहां इन चीज़ों का लुत्फ उठाया.
महबूबा इससे पहले भी पिछले साल सितंबर में कॉलेज टाइम में गोलगप्पे, कुलचे और कचालू को लेकर अपना लगाव जाहिर कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि कॉलेज में पढ़ाई के दौरान वह अपनी सहेलियों के साथ ये चीज़े खूब खाया करती थीं.
राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने यहां लड़कियों से बातचीत में कहा शुरुआत में वह तीन बहनें ही थीं और उनकी दादी काफी परेशान रहती थी. मगर मेरे पिता (मुफ़्ती मुहम्मद सईद) ने तीनों को अच्छी तालीम दी. उन्होंने कहा, 'मेरे पिता ने बेटे-बेटियों में कोई फर्क नहीं किया. वह चाहते थे कि हम सभी अच्छे इंसान बनें.'