जम्मू-कश्मीर और पड़ोसी राज्य पंजाब में कई अपराधों को अंजाम दे चुके कुख्यात गैंगस्टर आमिर खान को रविवार को उधमपुर जिले में पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आमिर खान को एक सुनियोजित ऑपरेशन के तहत मझालता इलाके से पकड़ा गया, जहां उसकी गतिविधियों की पुख्ता सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान, जो उधमपुर जिले के खून गांव का निवासी है, कई संगीन आपराधिक मामलों में वांछित था. उस पर हत्या की कोशिश, बलात्कार, मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध हथियार रखने सहित आधा दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज थीं. गिरफ्तार करने के दौरान उसने भागने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे धर दबोचा.
पुलिस के अनुसार, आमिर खान एक सक्रिय गैंगस्टर गिरोह का हिस्सा था, जो उधमपुर और सांबा जिलों के मनहोर गोपाला, चैक दयाला, चैक मंगा गुज्जरैन, मंधारा, रख ब्रोतिया और विजयपुर क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त था. उसकी गिरफ्तारी से न केवल क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक तत्वों को बड़ा झटका लगा है, बल्कि स्थानीय लोगों को भी काफी राहत मिली है.
पुलिस ने यह भी बताया कि आमिर की गिरफ्तारी से इन आपराधिक नेटवर्क के खिलाफ और भी जानकारी मिलने की संभावना है, जिससे आगे की कार्रवाई में मदद मिलेगी. स्थानीय निवासियों ने भी राहत की सांस ली है और पुलिस की त्वरित और साहसिक कार्रवाई की सराहना की है.