scorecardresearch
 

कश्मीर में नेताओं की सुरक्षा हटने से गुस्साए उमर बोले- कोर्ट जाएंगे

उमर ने कहा कि मुद्दे के समाधान के लिए हमने हमेशा बातचीत को तरजीह दी है लेकिन जब हम वार्ता की बात करते हैं तो हम पर पाकिस्तानी और राष्ट्रद्रोही होने का दोष मढ़ा जाता है.

Advertisement
X

जम्मू और कश्मीर में अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा हटाए जाने के खिलाफ गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने तीखी आलोचना की और कहा कि सरकार एक तरफ संसदीय और विधानसभा चुनावों के लिए तैयार होने की बात कह रही है और दूसरी तरफ नेताओं को यह कहा जा रहा है कि उन्हें किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है.

आपको बता दें पुलवामा आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने एक फैसले के तहत घाटी के अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली. इसका ऐलान श्रीनगर दौरे पर गए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद की. सरकार के इस कदम की आलोचना करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'मेरा सरोकार मुख्यधारा के उन नेताओं से है जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है. एक तरफ आप यह कह रहे हैं कि हमें संसदीय और विधानसभा चुनावों के लिए तैयार होना है, जबकि दूसरी तरफ हमें ये कहा जा रहा है कि प्रदेश में हमारे लिए सुरक्षा की कोई जरूरत नहीं है.'

Advertisement

बीते गुरुवार को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद गृह मंत्रालय ने बुधवार शाम को एक बयान जारी किया जिसमें बताया गया कि 18 फरवरी को हटाई गई अलगाववादी नेताओं की सुरक्षा के अलावा अलगाववादियों और मुख्यधारा के कुछ नेताओं की सुरक्षा हटाई जा रही है या कम की जा रही है. उमर अब्दुल्ला ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है और उनका कहना है कि चुनाव से पहले मुख्यधारा के नेताओं की सुरक्षा हटाया जाना उचित नहीं.

उमर अब्दुल्ला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'एक सोची समझी साजिश के तहत एक पूरे कौम को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है. कश्मीरियों को निशाना बनाया जा रहा है. हमारे जो बच्चे बच्चियां बाहर के यूनिवर्सिटी में तालीम हासिल करने गए, उन्हें निशाना बनाया गया.' नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा कि कश्मीर को बदनाम करने के लिए एक सोची समझी साजिश रची जा रही है.

अब्दुल्ला ने कहा, 'अलग अलग राज्यों में कश्मीरियों पर हमले हो रहे हैं. देश के लगभग हर कोने से ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं. होटल में साइनबोर्ड लगाए गए हैं कि किसी कश्मीरी को जगह नहीं दी जाएगी.' अब्दुल्ला ने मेघालय गवर्नर का उदाहण देते हुए इन हमलों के लिए सीधा बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 'हमें लगा प्रधानमंत्री इन हमलों की आलोचना करेंगे लेकिन अगर वे व्यस्त हैं तो कम से कम गृह मंत्री को यह मुद्दा उठाना चाहिए था.'

Advertisement

सरकार के नए आदेश के मुताबिक, नई सूची में नेशनल कांफ्रेंस, पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के नाम शामिल हैं. जिन लोगों की सुरक्षा हटाई गई है, उनमें हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख यासिन मलिक, पूर्व आईएस अधिकारी शाह फैजल और पीडीपी नेता वहीद पारा भी शामिल हैं. इन लोगों को दिए गए 1,000 से अधिक निजी सुरक्षा गार्ड और 100 गाड़ियां हटा लिए गए हैं. चार आला अलगाववादी नेताओं - मीरवाईज उमर फारूक, शबीर शाह, प्रोफेसर अब्दुल गानी भट और बिलाल लोन की सुरक्षा सोमवार को हटा ली गई थी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में कुछ घटनाएं हुईं लेकिन किसी ने बयान जारी नहीं किया कि छत्तीसगढ़ के लोगों का बहिष्कार किया जाना चाहिए. हमलोग चूंकि कश्मीरी हैं इसलिए हमारे साथ ऐसा बर्ताव हो रहा है.' अब्दुल्ला ने कहा, 'सांप्रदायिक ताकतें हमें निशाना बना रही हैं. मैं प्रधानमंत्री मोदी से अपील करता हूं कि चुनाव आएंगे जाएंगे, हमें मौजूदा समय में कम से कम किसी राजनेता की जरूरत है. हम उन लोगों को धन्यवाद देते हैं जिन्होंने हमारा समर्थन किया है. हम अन्य समुदायों के भी शुक्रगुजार हैं जिन्होंने बाहर कश्मीरियों की मदद की है लेकिन केंद्र की सत्तारूढ़ सरकार ने हमें नाकाम कर दिया है.'

Advertisement

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष ने कहा, 'मुद्दे के समाधान के लिए हमने हमेशा बातचीत को तरजीह दी है लेकिन जब हम वार्ता की बात करते हैं तो हम पर पाकिस्तानी और राष्ट्रद्रोही होने का दोष मढ़ा जाता है. मैंने राज्यपाल से गुजारिश की है कि वे उन छात्रों की मदद करें जिन्होंने पढ़ाई के लिए अपना घर छोड़ा है. अगर कोई लड़का पढ़ाई छोड़ कर वापस लौट जाए और हिंसा की राह पकड़ ले तो इसका जिम्मेदार कौन होगा?'

हुर्रियत नेताओं की सुरक्षा वापस लिए जाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि 'सुरक्षा देने का फैसला सरकार का था लेकिन मुझे लगता है कि हर नागरिक को सुरक्षा देना सरकार की जिम्मेवारी है. कुछ मुख्यधारा के नेताओं जैसे कि शाह फैसल की सुरक्षा वापस लिए जाने पर हम फ्रिकमंद हैं. यह काफी आक्रामक कदम है. मुख्यधारा के नेताओं की सुरक्षा अगर वापस नहीं की जाती है तो हम इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे.'

Advertisement
Advertisement