जम्मू- कश्मीर के पुलवामा जिले में भारतीय वायुसेना की गाड़ी सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में वायुसेना के 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें एक स्क्वॉड्रन लीडर भी शामिल है. जबकि दो जवान घायल हो गए, इसमें एक पायलट भी शामिल है. घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना वायुसेना को दे दी.
बताया जा रहा है कि गुरुवार दोपहर 3 बजे यह घटना हुई. हादसे में मृत जवानों की पहचान स्क्वॉड्रन लीडर राकेश पांडे और कॉर्पोरल अजय कुमार के रूप में हुई है. घटना के तुरंत बाद वायुसेना के अधिकारियों ने मामले की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. घायलों के इलाज के लिए उन्हें श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि भारतीय वायुसेना का एक ऑपरेशनल बेस कैंप अवंतीपुरा में स्थित है. घटना के बाद कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्क्वॉड्रन लीडर राकेश पांडे और कॉर्पोरल अजय कुमार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उनके आत्मा की शांति की प्रार्थना की.#UPDATE: The two Indian Air Force personnel, killed in the accident, have been identified as Squadron Leader Rakesh Pandey and Corporal Ajay Kumar. Two other personnel including an officer and an airman are also injured and receiving treatment at hospital. https://t.co/e5YrW76sJi
— ANI (@ANI) April 4, 2019
My deepest condolences to the families of Squadron Leader Rakesh Pandey & Corporal Ajay Kumar, may their souls rest in peace.
— Jyotiraditya Scindia (@JM_Scindia) April 4, 2019
बडगाम में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश
इससे पहले, बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन ही जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक हेलिकॉप्टर MI-17V5 क्रैश हो गया था. हेलिकॉप्टर खेत में जाकर गिरा और उसमें आग लग गई. हादसे की वजह साफ़ नहीं हो पाई थी हालांकि इसकी जांच वायुसेना कर रही है. इस हादसे में दोनों पायलट शहीद हो गए थे. इस हेलिकॉप्टर ने श्रीनगर एयरबेस से उड़ान भरी थी. सूत्रों का कहना था कि कश्मीर में हेलिकॉप्टर पेट्रोलिंग पर था तभी क्रैश हो गया.