scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: लैंडस्लाइड की चपेट में आकर खाई में गिरा ट्रक, चार की मौत

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. हाईवे पर ट्रक लैंडस्लाइड की चपेट में आकर खाई में गिर गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. 6 मवेशी भी हादसे का शिकार हो गए.

Advertisement
X
खाई में गिरा ट्रक
खाई में गिरा ट्रक

जम्मू-श्रीनगर में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर एक ट्रक भूस्खलन की चपेट में आकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, ट्रक श्रीनगर से जम्मू जा रहा था. 

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और ट्रक में सवार सभी चार लोगों के शवों को निकाल लिया गया है. मृतकों की पहचान कुलगाम के ट्रक चालक मोहम्मद अफजल गारू (42), उनके भाई अल्ताफ गारू (36), अनंतनाग के इरफान अहमद (33) और उनके भाई शौकत अहमद (29) के रूप में हुई है. 

ट्रक में घरेलू इस्तेमाल के लिए ले जाए जा रहे 6 मवेशी भी लदे थे. हादसे में सभी मारे गए. भूस्खलन के चलते हाईवे भी बंद हो गया. यह कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से हर मौसम में जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है. हाईवे को साफ करने का प्रयास किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement