scorecardresearch
 

कश्मीर में सेना और पुलिस का ऑपरेशन, पकड़े गए 3 आतंकी

मुनीर खान ने कहा- हमारे पास जानकारी है कि पिछले 4 महीनों में 16 कश्मीरी युवा आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को भटकाने का काम चल रहा है. युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए लालच दिया जा रहा है.

Advertisement
X
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान

जम्मू-कश्मीर में सेना और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में तीन आतंकी पकड़े गए हैं. इनमें से एक आतंकी घायल है, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी मुनीर खान ने गुरुवार को बताया कि ये ऑपरेशन हलनकुंड समेत राज्य के अन्य इलाकों में 14 नवंबर से चल रहा है. आपरेशन की शुरुआत में ही सेना का एक जवान शहीद हुआ है.  

छिपे हो सकते हैं दो और आतंकी- मुनीर खान

गिरफ्तार आंतकियों में की पहचान अट्टा मोहम्मद मलिक, शम्स उल वकार और बिलाल शेख के तौर पर हुई है. अट्टा को सेना ने घायल अवस्था में पकड़ा, जिसका इलाज कराया जा रहा है. मुनीर खान ने बताया- हमें शक है कि अभी दो और आतंकी इस इलाके में छिपे हुए हैं. इस लिए ऑपरेशन अभी जारी है.

Advertisement

युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने का लालच दे रहा पाक

मुनीर खान ने कहा- हमारे पास जानकारी है कि पिछले 4 महीनों में 16 कश्मीरी युवा आतंकी संगठनों से जुड़े हैं. पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर युवाओं को भटकाने का काम चल रहा है. युवाओं को आतंकी संगठन से जुड़ने के लिए लालच दिया जा रहा है.  

बता दें, अभी कुछ दिनों पहले अनंतनाग के एक युवक ने आतंकी संगठन से जुड़ने का एलान किया था. माजिद नाम का ये कश्मीरी युवक जिला स्तर का फुटबॉल खिलाड़ी रह चुका है. उसके इस फैसले से कश्मीर में बहस छिड़ गई थी कि यहां के युवाओं में आतंकी संगठन से जुड़ने का ट्रेंड चल रहा है. 

Advertisement
Advertisement