जम्मू के कठुआ में तीन संदिग्धों द्वारा एक गाड़ी छीनकर भागने के बाद पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया है. कठुआ और आसपास के इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. सीमा से सटे इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है.
ये मामला जम्मू के कठुआ जिले का है. रात के 2 बजे तीन युवकों ने जम्मू बस स्टैंड से उजले रंग की टवेरा गाड़ी किराये पर ली. सांबा से चडवाल की ओर जाते वक्त उन युवकों ने ड्राइवर कबीर हुसैन को बांध दिया और मोबाइल-पैसे छीनकर गाड़ी लेकर फरार हो गए. ड्राइवर से पूछताछ में पता चला कि ये युवक बॉर्डर इलाकों की ओर गए हैं.
इसके बाद कठुआ और आसपास के सीमावर्ती इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया. सभी वाहनों की तलाश ली जा रही है. शुरुआती जांच के मुताबिक ये तीनों युवक राजौरी के रहने वाले हो सकते हैं क्यों वे स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे. उनके पास लगेज और हथियार जैसी कोई चीज तो नहीं दिखी. फिर भी पुलिस पूरी सख्ती से तलाशी अभियान चला रही है.
कुपवाड़ा हमले को लेकर अलर्ट
पिछले हफ्ते एलओसी से सटे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के आर्टीलरी बेस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में एक कैप्टन समेत 3 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से राज्य में सुरक्षाबलों के बेस पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कठुआ के संदिग्धों को लेकर भी इसी कारण सतर्कता बरती जा रही है.