scorecardresearch
 

Jammu Kashmir: कश्मीर में फिर आतंकी हमला, शोपियां में प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका, 2 घायल

शोपियां में आतंकियों ने एक बार फिर से प्रवासियों को निशाना बनाया है. जानकारी के मुताबिक आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों पर ग्रेनेड फेंक दिया. इसमें 2 प्रवासी मजदूर घायल हो गए हैं.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कश्मीर में प्रवासियों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है. 26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं हो चुकी हैं.अब दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाया है. पुलिस के मुताबिक दहशतगर्दों ने मजदूरों पर ग्रेनेड फेंका है. इसमें दो मजदूर घायल हो गए हैं.

हालांकि शुरुआत में ये जानकारी निकलकर सामने आ रही थी कि ये गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से मजदूर घायल हो गए हैं. लेकिन पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि ये आतंकी हमला है. सिलेंडर में ब्लास्ट की घटना नहीं है. 

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी

 

जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकवादियों ने शोपियां के अगलर ज़ैनापोरा क्षेत्र में एक ग्रेनेड फेंका, इसमें 2 प्रवासी मजदूर घायल हो गए. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. 

धमाके में 2 प्रवासी मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जैसे ही ब्लास्ट हुआ, मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए यहां-वहां भागने लगे. 

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की. जांच में सामने आया कि आतंकियों ने प्रवासियों पर ग्रेनेड से हमला किया है. इसमें दो मजदूरों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. 

Advertisement

26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं

26 दिन में टारगेट किलिंग की 10 घटनाएं सामने आने के बाद अब वहां से पलायन भी शुरू हो गया है. लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं से कश्मीरी हिंदुओं में इस बात का डर है कि 'पता नहीं, कौन, कब, कहां से गोली मार दे.' सुरक्षाबल मुस्तैद है. कई आतंकी मारे भी जा चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके टारगेट किलिंग की घटनाएं नहीं रुक रहीं हैं.

गुरुवार को एक ही दिन में तीन लोगों को टारगेट किया गया. इनमें से दो की मौत हो गई. सुबह कुलगाम में राजस्थान के रहने वाले विजय कुमार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. शाम को बड़गाम में ईंट भट्टे में काम कर रहे दो प्रवासी मजदूरों पर गोलियां चला दीं, जिसमें एक की मौत हो गई. 

टीचर को भी किया टारगेट

इससे पहले 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने शिक्षिका रजनी बाला की हत्या कर दी थी. आतंकियों ने स्कूल में घुसकर उन्हें गोली मार दी थी. आतंकियों ने आकर उनसे नाम पूछा और फिर गोली मार दी. रजनी बाला पलायन को 2009 में पीएम पैकेज के तहत नौकरी मिली थी.
 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement