scorecardresearch
 

Jammu-Kashmir: श्रीनगर में आतंकियों की कायराना हरकत, सरपंच की गोली मारकर हत्या

श्रीनगर में आतंकियों ने एक और सरमंच की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि पुलिस ने उन्हें सुरक्षा दे रखी थी. पिछले हफ्ते भी आतंकियों ने कुलगाम में घर में घुसकर एक पंचायत सदस्य की हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
सरपंच समीर अहमद भट (फाइल फोटो)
सरपंच समीर अहमद भट (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लश्कर से जुड़े संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
  • पुलिस ने सरपंच समीर भट को दे रखी थी सुरक्षा

श्रीनगर के खोनमोह इलाके में बुधवार को आतंकवादियों ने एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी. सरपंच की पहचान समीर अहमद भट के रूप में हुई है. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेसिस्टेंस फ्रंट ने हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सरपंच भट को सुरक्षा मुहैया कराई गई थी. उन्हें श्रीनगर के एक होटल में ठहराया गया था, लेकिन वह बिना बताए बाहर निकले तभी आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया. 

सरपंच की हत्या निंदनीय: उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर सरपंच की हत्या की निंदा की. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘बहुत दुखद. समीर भट की हत्या निंदनीय है. मैं इसकी कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं. वह उन नेताओं और निर्वाचित प्रतिनिधियों की एक लंबी सूची में शामिल हो गए, जिनका एकमात्र अपराध अधिक से अधिक अच्छा काम करने की इच्छा थी. समीर को जन्नत नसीब हो.

बिगड़ रहे कश्मीर के सुरक्षा हालात: पीडीपी

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने भी घटना की निंदा की है. उसने कहा कि प्रशासन के लंबे दावों के उलट इस तरह के बढ़ते हमले कश्मीर में बिगड़ते सुरक्षा हालात को उजागर करते हैं. दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं परिवार के साथ हैं.

पीडीपी ने कश्मीर की सुरक्षा पर जताई चिंता

उधमपुर में आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत

Advertisement

उधर, उधमपुर के सलाथिया चौक में आज ही एक धमाका भी हुआ, जिसमें एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल हो गए हैं. शुरुआती जांच से पता चला है कि यह धमाका लो इंटेनसिटी आईईडी विस्फोटक का था. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं केंद्रीय मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह ने भी इस घटना पर ट्वीट कर बताया है कि विस्फोट की घटना तहसीलदार कार्यालय के करीब हुई. घटना को लेकर डीसी इंदु चीब के संपर्क में हूं. 

 उधमपुर के सलाथिया चौक में हुआ धमाका

कश्मीर में दाखिल हो चुके जैश के 12 आतंकी 

दो दिन पहले खुफिया अलर्ट जारी हुआ था, जिसमें बताया गया था कि जैश-ए मोहम्मद के 12 विदेशी मूल के आतंकी 13-14 फरवरी 2022 को कश्मीर में दाखिल हुए थे. ये आतंकी सोपोर और बांदीपुरा इलाके में छुपे हो सकते हैं. इनके पास सैटेलाइट फोन, हैंड ग्रेनेड हैं. खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है कि पुलवामा का रहने वाला आतंकी कैसर अहमद डार और विदेशी आतंकी अबू साद भी 21 फरवरी को सोपोर इलाके में पहुंच चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement