scorecardresearch
 

राजनाथ के दौरे के बीच लगातार दूसरे दिन आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला

गुरुवार रात हंदवाड़ा में आर्मी की 30 RR पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया. जिसके बाद आतंकी छुप गए अभी भी उनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि राजनाथ आज कुपवाड़ा दौरे पर ही हैं.

Advertisement
X
अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन (File)
अभी भी जारी है सर्च ऑपरेशन (File)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. लेकिन दौरे के दोनों ही दिन राज्य में आतंकवादी हमले हुए. गुरुवार को कुपवाड़ा में सुबह के बाद देर रात को भी हमला किया गया. कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में देर रात आर्मी की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया.

गुरुवार रात हंदवाड़ा में आर्मी की 30 RR पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला किया गया. जिसके बाद आतंकी छुप गए अभी भी उनकी तलाश जारी है. गौरतलब है कि राजनाथ आज कुपवाड़ा दौरे पर ही हैं.

इसे भी पढ़ें... J-K: राजनाथ बोले- विनाश का रास्ता छोड़ विकास की तरफ बढ़े युवा

गुरुवार को भी हुआ था हमला

गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के दौरान ही आतंकियों ने एलओसी के करीब कुपवाड़ा के पास सेना की पेट्रोल टीम पर बड़ा हमला कर दिया गया. यह आतंकी हमला भारत और पाकिस्तान के बीच हुए शांति समझौता के महज 4 दिन के बाद ही हुआ था.

Advertisement

कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में उस समय हमला किया गया जब भारतीय सेना पेट्रोलिंग पर निकली थी. भारतीय सेना की ओर से कहा गया है कि हम हमले में 2 जवान घायल हुए हैं. सेना की ओर से ऑपरेशन जारी है.

कुपवाड़ा पहुंचे गृहमंत्री राजनाथ

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने जम्मू-कश्मीर दौरे के दूसरे दिन कुपवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उनके साथ राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे. कुपवाड़ा के अलावा राजनाथ यहां पर बॉर्डर पर पाकिस्तानी गोलीबारी से पीड़ित परिवारों से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि गुरुवार को राजनाथ ने जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात की थी. राजनाथ के कुपवाड़ा जाने से पहले गुरुवार को ही आतंकियों ने यहां पर हमला किया था.

Advertisement
Advertisement