scorecardresearch
 

J-K: शोपियां में पुलिसकर्मियों के घर हमला, कोई हताहत नहीं

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज रात संदिग्ध आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों के घर पर गोलीबारी कर दी. दोनों पुलिसकर्मी भाई हैं. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज रात संदिग्ध आतंकियों ने दो पुलिसकर्मियों के घर पर गोलीबारी कर दी. दोनों पुलिसकर्मी भाई हैं. हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी को बताया कि आतंकियों ने एएसआई दिलबर अहमद और कांस्टेबल रेयाज अहमद के शोपियां जिले के कीगाम स्थित घर पर गोलीबारी की.

उन्होंने बताया कि फरार होने से पहले आतंकवादी उनके घर की खिड़कियों और उनके वाहन को तोड़ गए.

अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

यहां यह भी बताते चलें कि बीते रविवार की रात जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में पीडीपी नेता के घर आतंकियों के एक गुट ने हमला किया था. इस हमले में एक एक पुलिसकर्मी घायल हुआ और आतंकी पुलिस की चार राइफलें लेकर भाग गए.

Advertisement
Advertisement