scorecardresearch
 

श्रीनगर से जम्मू आ रही बस में आतंकी, सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर हमला, एक ढेर

सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रही थी, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई.

Advertisement
X
सर्च ऑपरेशन के दौरान किया गया हमला
सर्च ऑपरेशन के दौरान किया गया हमला

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में सोमवार को श्रीनगर से आ रही एक बस में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर हमला कर दिया है. यह हमला कराल नाला के निकट हुआ है.

सुरक्षाबलों की टीम संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चल रही थी, तभी आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई. मुठभेड़ तीन जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षाबलों ने भी एक आतंकी को ढेर कर दिया है. हालांकि आतंकियों की संख्या को लेकर कोई खुलासा अभी तक नहीं हुआ है.

हमले में घायल जवानों को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया है. जबकि आतंकी अभी भी बस के अंदर ही छिपे हुए हैं और गोलीबारी कर रहे हैं. इस वारदात में अभी तक किसी भी यात्री के मरने या जख्मी होने की खबर नहीं है. सीआरपीएफ और पुलिस ने ऐहतिहातन इलाके में ट्रैफिक रोक दिया है.

 

Advertisement
Advertisement