scorecardresearch
 

राजौरीः आतंकियों ने अंधे मोड़ पर घात लगाकर किया हमला, सेना के 4 जवान शहीद, 3 घायल

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इस हमले का जवाब दिया है, लेकिन इस अटैक में देश के 4 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है. अधिकारियों ने इस भीषण टकराव के दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से आमने-सामने की लड़ाई की संभावना से इनकार नहीं किया है.

Advertisement
X
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर हमला कर दिया.
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने सेना की गाड़ियों पर हमला कर दिया.

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों ने सेना के 2 वाहनों पर घात लगाकर हमला कर दिया. आतंकियों के हमले में देश के 4 जवान शहीद हो गए. तीन जवान जख्मी हैं. दरअसल, 20 दिसंबर से ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ घेराबंदी और तलाशी अभियान इस इलाके में शुरू किया था. वहीं, गुरुवार शाम पौने चार बजे सेना के 2 वाहनों में जवान जा रहे थे, तभी ये हमला हुआ, एक महीने से भी कम समय में इसी इलाके में सेना पर आतंकियों की तरफ से ये दूसरा हमला है. इससे पहले 22 नवंबर को राजौरी में हुए एनकाउंटर में 5 जवान शहीद हुए थे.

जम्मू स्थित रक्षा पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने कहा कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में पुख्ता जानकारी मिलने के बाद 20 दिसंबर की रात पुंछ जिले के थानामंडी-सूरनकोट क्षेत्र में धेरा की गली के इलाके में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया था. वहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जैसे ही अतिरिक्त सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर बढ़ रहे थे, आतंकवादियों ने सेना के एक ट्रक और एक जिप्सी पर फायरिंग कर दी. 

आतंकी हमले की चपेट में आए जवानों के नाम

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सुरक्षाबलों ने इस हमले का जवाब दिया है, लेकिन इस अटैक में देश के 4 जवान शहीद हो गए हैं. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन जारी है और आगे की जानकारी का पता लगाया जा रहा है. घटनास्थल से सामने आ रही तस्वीरों और वीडियो में सड़क पर खून, सैनिकों के टूटे हुए हेलमेट और सेना के 2 वाहनों के टूटे हुए शीशे दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement

अधिकारियों ने इस भीषण टकराव के दौरान सुरक्षाबलों की आतंकवादियों से आमने-सामने की लड़ाई की संभावना से इनकार नहीं किया है. अधिकारियों ने कहा कि ऐसी संभावना है कि आतंकवादी सैनिकों के हथियार लेकर चले गए हैं.

बता दें कि एक महीने पहले 22 नवंबर को राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोलीबारी में 5 जवान शहीद हुए थे. सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. घटनास्थल पर 2 आतंकवादी फंसे हुए थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान धर्मसाल के बाजीमल इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी. गोलीबारी में 5 जवान शहीद हुए थे. सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल हुए. लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे. जैसे ही सेना उन आतंकियों के नजदीक पहुंची, वैसे ही आतंकियों की ओर से सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement