scorecardresearch
 

J-K: आतंकी के जनाजे में हंगामा, युवकों ने आर्मी पर की पत्थरबाजी

2017 के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए, जबकि 2 आतंकियों को मार गिराया गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

साल 2017 के आखिरी दिन पुलवामा में आतंकी हमला हुआ, इस हमले में दो आतंकी मारे गए थे. मारे गए आतंकी में से एक का जनाजा आज द्रबगाम में निकाला गया, इस दौरान वहां पर हंगामा हुआ. फिदायीन आतंकी मंजूर बाबा के जनाजे में वहां मौजूद युवाओं ने आर्मी पर पत्थरबाजी की. सूत्रों की मानें, तो इसके बाद भीड़ को शांत करने के लिए आर्मी ने फायरिंग भी की. फायरिंग के दौरान एक नौजवान घायल भी हुआ.

2017 के आखिरी दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बड़ा आतंकी हमला हुआ. इस आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हुए, जबकि 2 आतंकियों को मार गिराया गया. जिस बिल्डिंग में हमला हुआ था उसे रविवार रात को ही उड़ा दिया गया था, अब सोमवार सुबह से ही आर्मी वहां पर सर्च ऑपरेशन चला रही है. यह एक फिदायीन हमला था.

Advertisement

आपको बता दें कि रविवार तड़के हुए इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए मोहम्मद ने ली थी. देर शाम जिस इमारत में तीसरा आतंकी छिपा हुआ था, उसका ऊपरी हिस्सा उड़ा दिया गया है. इसके बाद से फायरिंग रुकी हुई थी.

कैसे हुआ था हमला?

जैश के फिदायीन आतंकी कड़ाके की ठंड के बीच रविवार रात दो बजकर 10 मिनट पर कैंप में घुसे थे. आतंकियों ने पहले यहां ग्रेनेड से हमला किया और इसके बाद अंधाधुंध फायिरंग शुरू कर दी. सीआरपीएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की तो आतंकी कैंप में बनी एक इमारत में घुस गए.

जहां आतंकियों छुपे हुए थे, वो वो चार मंजिला इमारत है. बताया जा रहा है कि आतंकी बिल्डिंग के चौथे माले पर मौजूद थे और यहीं से फायरिंग कर रहे थे. इस बिल्डिंग में सीआरपीएफ सेंटर का एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लॉक है, जहां कंट्रोल रूम भी है. ये भी जानकारी मिली है कि जम्मू  कश्मीर पुलिस ने इस कैंप पर फिदायीन हमले की स्पेसिफिक चेतावनी दी थी.

Advertisement
Advertisement