scorecardresearch
 

कश्मीर में आतंकियों का डबल अटैक, पुलवामा में 2 जवान शहीद, अनंतनाग में 10 जख्‍मी

ये हमला पुलवामा और अनंतनाग में हुआ है. इस डबल अटैक में पुलवामा में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी हुए हैं. घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
पुलवामा में दो पुलिसकर्मी शहीद
पुलवामा में दो पुलिसकर्मी शहीद

दक्षिण कश्मीर में आज सुबह आतंकियों ने दो अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दिया है. ये हमला पुलवामा और अनंतनाग में हुआ है. इस डबल अटैक में पुलवामा में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी हुए हैं. घायल जवानों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, पुलवामा के कोर्ट परिसर में बने पुलिस गार्ड पोस्ट पर आज सुबह आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए. वहीं, तीन जवानों के घायल होने की सूचना है. आतंकी पुलिसकर्मियों के हथियार लेकर फरार हो गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

अनंतनाग में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी

वहीं, अनंतनाग में भी आतंकियों ने सीआपीएफ पार्टी पर हमला किया है. आतंकियों ने अनंतनाग के जंगलात मंडी में पेट्रोलिंग कर रहे सीआपीएफ कंपनी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान जख्‍मी हो गए. जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से एक जवान की हालत नाजुक बनी हुई है.

Advertisement

रमज़ान में नहीं होगा सैन्य ऑपरेशन

आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमज़ान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा. भारत सरकार की ओर से कहा गया कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई कर सकेंगे. बता दें, केंद्र सरकार ने राज्‍य सरकार की मांग पर जम्‍मू-कश्‍मीर में सशर्त सीजफायर का आदेश जारी किया है.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने इस आदेश की जानकारी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को दी. केंद्र के इस आदेश के मुताबिक, रमजान के महीने में सुरक्षाबल जम्‍मू कश्‍मीर में कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे. हालांकि, सुरक्षाबलों के पास ये अधिकार है कि किसी भी हमले के दौरान वो जवाबी कार्रवाई कर सकें.

Advertisement
Advertisement