scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में CRPF दस्ते पर आतंकी हमला, एक जवान बुरी तरह जख्मी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब आतंकियों ने श्रीनगर के सफाकदल के नूरबाग में सीआरपीएफ दस्ते पर ग्रेनेड से हमला किया है. इसमें सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement
X
घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया (फाइल फोटो-PTI)
घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया (फाइल फोटो-PTI)

  • श्रीनगर के नूरबाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला
  • सीआरपीएफ जवान के दोनों पैरों, दायीं आंख में चोट

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब आतंकियों ने श्रीनगर के सफाकदल के नूरबाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया है.

इसमें सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया. सीआरपीएफ जवान के दोनों पैरों और दायीं आंख में चोट आई है. इस आतंकी हमले में घायल सीआरपीएफ जवान को शौर्य हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अभी तक आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ दस्ते पर देर शाम आठ बजे के करीब हमला हुआ.

ये भी पढ़ेंः सियाचिन के रणबाकुरों को मिलेगा 1.5 लाख का 'सुरक्षा कवच', बर्फीले तूफान में डटे रहेंगे जवान

Advertisement

बता दें कि दक्षिण कश्मीर में 22 जनवरी को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया गया. आतंकवादी की पहचान अबु सैफुल्ला उर्फ अबु कासिम के रूप में हुई थी. सूत्रों के मुताबिक, मारा गया आतंकवादी दक्षिण कश्मीर के त्राल और ख्रेव इलाकों में एक साल से अधिक समय से सक्रिय थे और वह कारी यासिर का सहयोगी था.

ये भी पढ़ेंः क्या बेटी से मुलाकात तक सीमित था DSP देवेंद्र का बांग्लादेश दौरा, हो रही जांच

दो आतंकवादियों का एक समूह सुरक्षा बलों के साथ भयावह मुठभेड़ में जुटा था. इस मुठभेड़ में सैफुल्ला को मार गिराया गया, जबकि माना जा रहा है कि दूसरा आतंकवादी बच निकला. मुठभेड़ 21 जनवरी को शुरू हुई थी, जिसमें एक विशेष पुलिस अधिकारी व सेना के एक जवान सहित दो सुरक्षाकर्मी मारे गए. आतंकवादी ऊपरी इलाके में छिप गए, पर बलों ने उनका पीछा अगले दिन भी किया.

Advertisement
Advertisement