केंद्र सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) और बॉम्ब डिस्पोजल स्क्वॉड (BDS) को स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंट (SSA) देने का ऐलान किया है. इसके तहत ऑपरेशनल स्टाफ को अपनी बेसिक सैलरी का 25% और नॉन-ऑपरेशन स्टाफ को 12.5% अलाउंस दिया जाएगा.
केंद्र सरकार ने ये फैसला उस समय लिया है जब कुछ दिन पहले ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आए थे और यहां सुरक्षा को लेकर अहम बैठक की थी.
स्पेशल सिक्योरिटी अलाउंस को मंजूरी देने वाला आदेश प्रमुख सचिव (गृह) शालीन काबरा ने सोमवार को जारी कर दिया. हालांकि, इस आदेश में ये भी कहा गया है कि एसओजी और बीडीएस को मिलने वाला हार्डशिप अलाउंस बाकी पुलिसकर्मियों के जितना ही रहेगा.
ये भी पढ़ें-- जम्मू-कश्मीर में SIA से लगेगा आतंकवाद पर फुल स्टॉप! जानें क्या होंगी इस नए संगठन की शक्तियां
जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने इस फैसले का स्वागत करते हुए गृह मंत्री अमित शाह और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इस फैसले से पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने ये भी कहा कि इस फैसले से जम्मू-कश्मीर पुलिस की लंबे समय से चली आ रही मांग भी पूरी हो गई.
डीजीपी दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि ये फैसला उन पुलिसकर्मियों के लिए दिवाली गिफ्ट की तरह है जो हाई रिस्क वाला काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये फैसला जम्मू-कश्मीर में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा नागरिकों को बेहतर सेवा देने के लिए और ज्यादा प्रेरित करेगा.