जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में आज बुधवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इसमें एक सरकारी स्कूल टीचर की जान चली गई और 10 यात्री घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने घायल यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
एजेंसी के अनुसार, हादसा हंदवाड़ा के बेहनिपोरा इलाके में उस समय हुआ, जब एक यात्री बस सड़क से फिसलकर अनियंत्रित हो गई और कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस का कहना है कि इरशाद अहमद लोन एक सरकारी स्कूल में टीचर थे. वे सड़क के किनारे पैदल चल रहे थे. इसी दौरान अनियंत्रित बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: UP की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का एक्सीडेंट, आईं गंभीर चोटें, काफिले की गाड़ियों की हुई थी आपस में टक्कर
बस हादसे में घायल अन्य 10 यात्रियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रण में लिया गया.
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर लिया है और ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि बस का संतुलन फिसलन भरी सड़क की वजह से बिगड़ा. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि हंदवाड़ा में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है. इरशाद अहमद लोन के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रशासन की ओर से मृतक शिक्षक के परिजनों को हर संभव मदद और मुआवजा देने का आश्वासन दिया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.