scorecardresearch
 

कश्मीर बाढ़: हालात आंकलन के लिए समिति गठित

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के हालात पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए पांच-सदस्यीय समिति गठित की. यह समिति अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति आर.एम.लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि समिति हालात का घटनास्थल पर जा कर जायजा लेने के लिए सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएगी और अपनी अंतरिम रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करेगी.

Advertisement
X
फाइल फोटोः कश्मीर बाढ़
फाइल फोटोः कश्मीर बाढ़

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को बाढ़ प्रभावित जम्मू एवं कश्मीर के हालात पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के लिए पांच-सदस्यीय समिति गठित की. यह समिति अपनी रिपोर्ट कोर्ट को सौंपेगी. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि समिति हालात का घटनास्थल पर जा कर जायजा लेने के लिए सभी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाएगी और अपनी अंतरिम रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करेगी.

कोर्ट ने कहा कि समिति में जम्मू एवं कश्मीर हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार, राजस्व, राहत एवं पुनर्वास विभाग के सचिव, केंद्र सरकार के मनोनीत सदस्य और श्रीनगर एवं जम्मू क्षेत्र के बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शामिल होंगे.

अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी केंद्र सरकार द्वारा मनोनीत किए गए सदस्य का नाम अगले तीन दिन में बताएंगे.

अंतरिम रिपोर्ट जम्मू एवं कश्मीर हाई कोर्ट को भी भेजी जाएगी, जो कि उचित आदेश पारित करेंगी. कोर्ट ने कहा कि इसमें होने वाली सुनवाई के कारण हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई बाधित नहीं होगी.

Advertisement
Advertisement