scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस का बड़ा दांव! पूर्व मंत्री रमन भल्ला को बनाया कार्यकारी अध्यक्ष

हाल ही में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने गुलाम अहमद मीर को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए ना सिर्फ आवाज़ तेज की बल्कि सोनिया गांधी को अपने अपने इस्तीफे भी भेज दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि हाईकमान जम्मू कश्मीर कांग्रेस में बदलाव के विचार कर रहा है. 

Advertisement
X
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रमन भल्ला (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रमन भल्ला (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जम्मू कश्मीर में कांग्रेस ने चला नया दांव
  • रमन भल्ला को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर कांग्रेस में चल रहे सियासी घमासान के बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री रमन भल्ला को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसे जम्मू क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा एक बड़े हिंदू आउटरीच के रूप में देखा जा रहा है. वहीं गुलाम अहमद मीर जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष बने रहेंगे. हालांकि पिछले काफी वक़्त से गुलाम अहमद मीर को लेकर भी बगावती सुर छेड़े जा रहे हैं.  

हाल ही में जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने गुलाम अहमद मीर को अध्यक्ष पद से हटाने के लिए ना सिर्फ आवाज़ तेज की बल्कि सोनिया गांधी को अपने अपने इस्तीफे भी भेज दिए थे. ऐसे में माना जा रहा है कि हाईकमान जम्मू कश्मीर कांग्रेस में बदलाव के विचार कर रहा है. 
 



जम्मू-कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश से राज्य बनाने का मुद्दा

इसके अलावा जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश से राज्य बनाने के मुद्दे पर, गृह मंत्रालय ने राज्यसभा में जवाब दिया है. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद विवेक तनखा के सवाल पर गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब देखर कहा कि जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा उचित समय पर दिया जाएगा. 

केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर के स्पेशल राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया था और इसे केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया था. आपको बता दें कि जून 2021 में भी शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भी यही सवाल पूछा था. जिसके जवाब में गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लिखित जवाब में कहा था कि हालात सामान्य होने पर जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा प्रदान किया जाएगा.

Advertisement


 

 

Advertisement
Advertisement