scorecardresearch
 

वैष्णो देवी में दर्शन जारी, सड़क-रेल मार्ग पूरी तरह से चालू

माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल में आज चौथे दिन भी पूजा-अर्चना जारी रही. अब वहां जाने वाली सड़क मार्ग पूरी तरह से दुरूस्त है. इसके अलावा ट्रेनें भी कटरा तक जाने लगी हैं.

Advertisement
X
माता वैष्णो देवी
माता वैष्णो देवी

माता वैष्णो देवी तीर्थ स्थल में आज चौथे दिन भी पूजा-अर्चना जारी रही. अब वहां जाने वाली सड़क मार्ग पूरी तरह से दुरूस्त है. इसके अलावा ट्रेनें भी कटरा तक जाने लगी हैं.

एक तीर्थ यात्री ने कटरा से फोन करके सूचित किया कि वहां सब कुछ सामान्य है. सड़क मार्ग पूरी तरह से चालू है. रेलगाड़ियां भी चल रही हैं. कई जगहों से यात्री यहां वह पहुंच रहे हैं. इस समय आसमान पूरी तरह साफ है और चमकीली धूप निकली हुई है. उसने यह भी बताया कि इस समय भीड़ भी नहीं है और पूजा के लिए बेहतरीन समय है.

पिछले दिनों बारिश और भूस्खलन की वजह से वहां का मार्ग बंद हो गया था लेकिन बहुत जल्दी सब कुछ ठीक कर दिया गया. कटरा की रेल सेवा भी चालू कर दी गई है. सड़कों को पूरी तरह से रिपेयर कर दिया गया है.

वहां के दुकानदारों का कहना है कि यात्रियों को कोई सूचना नहीं दिए जाने के कारण बहुत भ्रम की स्थिति है. वहां जाने के इच्छुक यात्री समझ नहीं पा रहे हैं कि अब हालात कैसे हैं. लेकिन अब चार दिनों से वहां बिल्कुल पहले जैसी स्थिति है और पूजा-अर्चना वगैरह जारी है. सड़क और रेल मार्ग से यात्री वहां पहुंच रहे हैं.

Advertisement
Advertisement