राजौरी पुलिस ने पाकिस्तान बेस्ड आतंकी हैंडलर्स पर बड़ा एक्शन लिया है. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने ऐसे दो लोगों की संपत्ति कुर्क कर ली है. आरोपियों के खिलाफ साल 2011 में EIMCO अधिनियम की धारा 3/4 के तहत थाना मंडी में दर्ज FIR 4/2011 की गई थी. इसी मामले में राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में संपत्ति कुर्क की गई है.
अधिकारियों ने बताया कि राजौरी के भट्टियां तहसील निवासी इश्तियाक अहमद पुत्र मोहम्मद जमान की 5 कनाल 14 मरला संपत्ति कुर्क की गई है. जबकि भट्टियां निवासी जाहिद अली खान पुत्र मोहम्मद इकबाल की 2 कनाल 4 मरला संपत्ति कुर्क की गई है.
उन्होंने ये भी बताया कि आरोपियों पर एंटी-नेशनल एलिमेंट्स का समर्थन करने का आरोप है. ये कार्रवाई इलाके में सक्रिय पाकिस्तान बेस्ड हैंडलर्स और उनके सहयोगियों के नेटवर्क को खत्म करने को लेकर चल रहे कैंपेन का हिस्सा है.
वहीं, जिला पुलिस का कहना है कि वह राजौरी में एंटी नेशनल एक्टिविटी पर रोक लगाने के लिए प्रतिबद्ध है.