गणतंत्र दिवस पर कश्मीर घाटी में तिरंगा तो फहराया जाएगा लेकिन सलामी देने के लिए नेता नहीं होंगे. शायद ये पहला मौका है जब श्रीनगर में गणतंत्र दिवस समारोह राजनेताओं के बगैर होगा.
मौसम ने डाला खलल
खबरों के मुताबिक ज्यादातर विधायक और मंत्री बर्फबारी के चलते श्रीनगर पहुंचने में नाकाम रहे हैं. सरकारी सूत्रों की मानें तो खराब मौसम के चलते विमान से प्रदेश की राजधानी पहुंचना नामुमकिन है. वहीं भारी बर्फबारी के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी बंद है.
सरकारी कर्मचारी फहराएंगे तिरंगा
हालांकि महबूबा मुफ्ती सरकार ने बुधवार को जम्मू हवाई अड्डे पर एक कमर्शियल प्लेन का इंतजाम किया था ताकि नेताओं को श्रीनगर पहुंचाया जाए. लेकिन शाम को 4 बजे तक रन-वे पर खड़ा रहने के बाद भी विमान उड़ नहीं पाया. लिहाजा अब वादी के सभी जिला मुख्यालयों पर सरकारी कर्मचारी ही तिरंगा फहराएंगे और परेड की सलामी लेंगे.
आज बर्फबारी का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक कश्मीर में गुरुवार को दिनभर बर्फ गिरने की संभावना है. दूसरी तरफ, अलगाववादी गुटों ने गणतंत्र दिवस पर हड़ताल का आह्वाहन किया है.