scorecardresearch
 

अनंतनाग में आतंकवादियों ने पुलिस पर किया हमला, डीएसपी समेत दो कर्मी घायल

कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी शामिल है. पुलिसकर्मियों ने इलाके की घेराबंदी करके घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

Advertisement
X
आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल
आतंकियों के हमले में दो पुलिसकर्मी घायल

कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी है. पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है.

घटना बिजबेहरा इलाके की है. पुलिस के मुताबिक एसडीपीओ बिजबेहरा और एक अन्य पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए जब आतंकवादियों ने उनपर हमला किया. डीएसपी की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ईद मिलाद के मौके पर ड्यूटी पर तैनात थी. तभी अचानक आतंकवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया.

दो घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की तलाश करने के लिए इलाके को घेर लिया है.

Advertisement
Advertisement