कश्मीर के अनंतनाग जिले में गुरुवार को हुए आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें एक डीएसपी रैंक का अधिकारी है. पुलिस ने इस खबर की पुष्टि की है.
घटना बिजबेहरा इलाके की है. पुलिस के मुताबिक एसडीपीओ बिजबेहरा और एक अन्य पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए जब आतंकवादियों ने उनपर हमला किया. डीएसपी की अध्यक्षता में पुलिस की टीम ईद मिलाद के मौके पर ड्यूटी पर तैनात थी. तभी अचानक आतंकवादियों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
Police convoy attacked by unidentified persons at Bijbehara area of Anantnag district, J&K #SpotVisuals pic.twitter.com/UoSAtCrDWy
— ANI (@ANI_news) December 24, 2015
Police convoy attacked by unidentified persons at Bijbehara area of Anantnag district, J&K #SpotVisuals pic.twitter.com/i8WXVYItuV
— ANI (@ANI_news) December 24, 2015
दो घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए श्रीनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने आतंकवादियों की तलाश करने के लिए इलाके को घेर लिया है.