जम्मू-कश्मीर के बटमालू में आतंकियों ने मस्जिद के बाहर एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
सिपाही की पहचान फैयाज अहमद के रूप में हुई है. इससे पहले आतंकियों ने 19 फरवरी को भी सुरक्षाबलों पर गोलीबारी की थी. सुरक्षाबलों ने आजतक को बताया था कि उन्हें इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना और सीआरपीएफ (CRPF) की एक संयुक्त टीम ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू कर दिया.
टीम जैसे ही एक संदिग्ध ठिकाने की तरफ बढ़ी, आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों और सेना की टीम ने भी फायरिंग की और एक आतंकी ढेर हो गया. जबकि, 2 जवान भी शहीद हो गए.
22 फवरी को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भिड़ंत हुई थी. इस मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले सन्तोष यादव और महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले रोमित तानाजी चव्हाण शहीद हो गए थे.
इससे पहले 22 दिसंबर को जम्मू कश्मीर में 1 घंटे के भीतर दो आतंकी हमले हुए थे. पहला हमला श्रीनगर के ईदगाह में आतंकियों ने किया था और एक शख्स पर फायरिंग कर दी थी. इस हमले में शख्स की मौत हो गई. घटना के 1 घंटे बाद आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस अफसर पर फायरिंग कर दी. इस हमले में एएसआई मोहम्मद अशरफ शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें: