जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुपवाड़ा में ड्रग्स की तस्करी करने के आरोप में 4 लोगों को हिरासत में लिया है. इन सभी आरोपियों को पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत हिरासत में लिया गया है.
इन आरोपियों के नाम रियाज अहमद बडाना, मुदासिर अहमद, तनवीर अहमद रैना और जमीर अहमद रैना हैं. इनमें से दो आरोपी रियाज अहमद बडाना और तनवीर अहमद रैना को अनंतनाग जिला जेल में रखा गया है, जबकि मुदासिर और जमीर रैना को बारामूला जिला जेल में रखा गया है.
J&K Police: Reyaz Badana and Tanveer Raina have been lodged under PSA in District Jail Anantnag while Mudasir Piswal and Zameer Raina have been lodged under PSA in District Jail Baramulla. https://t.co/dq5zXOrlkM
— ANI (@ANI) June 21, 2019
जम्मू कश्मीर के युवा आतंकवादियों की गिरफ्त के साथ-साथ ड्रग्स की इस नई चपेट में आ रहे हैं. ये पाकिस्तान की नई साजिश के रूप में देखा जा रहा है. प्रदेश में आए दिन पाकिस्तान से ड्रग्स की सप्लाई हो रही है और युवा लगातार इसकी चपेट में आ रहे हैं.
उधमपुर और जम्मू शहर समेत राज्य के कई इलाको में तस्करी के जरिए ड्रग्स की सप्लाई कर युवाओं में लत लगाई जा रही है. इस बात का खुालासा इंडिया टुडे ने भी किया है. पिछले 18 महीने में जम्मू कश्मीर से बड़ी तादाद में नशे की खेप पकड़ी गई. इसमें से 80 फीसदी ड्रग्स की सप्लाई पाकिस्तान से की गई थी.
इस बात से ये माना जा रहा है कि पाकिस्तान की यह साजिश प्रदेश के युवाओं को सोचने-समझने की शक्ति खत्म कर आंतकवाद से जोड़ने की है.