प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अपनी दिवाली जम्मू-कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों के साथ मनाई थी. अबकी बार भी दिवाली से ऐन पहले शनिवार को उन्हीं बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे. इस दौरान पीएम भावुक हो उठे.
मौका था श्रीनगर के शेर-ए-स्टेडियम में रैली का. जम्मू-कश्मीर को 80 हजार करोड़ रुपये के पैकेज के ऐलान के अलावा अपने जन्मदिन से जुड़े दो किस्से भी सुनाए.
पहला किस्सा
मोदी ने बताया कि पिछले साल चीनी राष्ट्रपति गुजरात आए थे. वह 17 सितंबर को मेरा जन्मदिन मनाने के लिए बड़े उत्साह से गुजरात आए थे. लेकिन मैंने मना कर दिया. मैंने कहा कि कश्मीर में बाढ़ से लोग पीड़ित हैं. मैं जन्मदिन नहीं मना सकता.
दूसरा किस्सा
मोदी ने कहा, मां मुझे जन्मदिन पर हर साल 5 रुपये देती थी. 11 रुपये से ज्यादा तो कभी नहीं दिए. लेकिन उस साल में हैरान रह गया. मैं दिल्ली से मां के पास गया तो उन्होंने मुझे 5000 रुपये दिए और कहा कि बेटा! ये पैसे कश्मीर के बाढ़ पीड़ितों को देना. ये मेरे संस्कार हैं. मेरी प्रेरणा है.
कश्मीर के लिए मोदी ने देखे 3 सपने