scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में PDP-BJP सरकार पर फैसला 15 फरवरी के बाद

जम्मू-कश्मीर में फिलहाल सरकार को लेकर जारी असमंजस कायम है. पीडीपी ने बीजेपी से कहा है कि वह 15 फरवरी के बाद ही कोई फैसला लेगी. यानी राज्य में फरवरी अंत तक सरकार को लेकर स्थिति साफ हो पाएगी.

Advertisement
X
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती

जम्मू-कश्मीर में सरकार पर सस्पेंस अभी कम से कम हफ्तेभर जारी रहेगा. महबूबा मुफ्ती की अध्यक्षता वाली पीडीपी 15 फरवरी के बाद सरकार बनाने को लेकर अंतिम फैसला लेगी. तब तक मुफ्ती मोहम्मद सईद के निधन के बाद 40 दिन का शोक पूरा हो जाएगा. पीडीपी ने सोमवार शाम बीजेपी को यह सूचना दी.

फरवरी अंत तक बनेगी सरकार
पीडीपी की ओर से अंतिम फैसला लिए जाने के बाद भी राज्य को सरकार मिलने में कम से कम 10 दिन और लग जाएंगे. यदि पीडीपी और बीजेपी के बीच गठबंधन पर सहमति बनती है तो फरवरी अंत तक ही जम्मू-कश्मीर में नई सरकार बन पाएगी. हालांकि बीजेपी फिलहाल बहुत आश्वस्त नहीं है.

अब BJP असमंजस में!
बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर अब तक पीडीपी असमंजस में थी. लेकिन अब तस्वीर बदलती दिख रही है. बीजेपी ने कहा है कि पीडीपी की ताजा मांगों के बाद सरकार बनाने को लेकर कोई भरोसा नहीं दिया जा सकता. क्योंकि ये सभी मुद्दे गठबंधन एजेंडा में पहले ही रखे जा चुके हैं.

Advertisement

नए चुनाव की संभावना कितनी?
जम्मू-कश्मीर में नए सिरे से चुनाव की संभावना फिलहाल कम दिख रही है. राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक बीजेपी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ शायद ही जाए. सरकार बनेगी तो बीजेपी और पीडीपी ही बनाएंगी. यदि इन दोनों में सहमति नहीं बनती है तो इसके बाद ही नए सिरे से चुनाव की घोषणा की जाएगी. राज्य में सीएम मुफ्ती मोहम्मद सईद के 7 जनवरी को निधन के बाद से ही राष्ट्रपति शासन लागू है.

Advertisement
Advertisement